जनता से मांगी पुलिस ने मदद, सूचना को जारी किया हेल्पलाइन नंबर

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड पुलिस ने आम जनमानस से जमातियों की धरपकड़ को मदद मांगते हुए सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। मंगलवार से पकड़े जाने वाले इन जमातियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा होगा।
निजामुद्दीन मरकज और जमात में गए लोगों के पुलिस के सामने आने का अल्टीमेटम सोमवार को पूरा हो गया है। पुलिस ने अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए आम जनमानस का सहयोग मांगा है। महानिदेशकए अपराध एवं कानून व्यवस्थाए अशोक कुमार ने बताया कि जमातियों के संपर्क में आए कुछ लोग जरूर सामने आए हैंए लेकिन कुछ लोग अभी भी छिपे हुए हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की धरपकड़ को जनता से सहयोग मांगते हुए कहा कि यदि उन्हे कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता हैए जो तब्लीगी जमात में गया हो और अभी तक उसने अपने आप को प्रशासन व पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं किया है। तो ऐसे व्यक्ति की सूचना कोविड.19 हेल्पलाइन नम्बर 0135 2722100 पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस संबंधित लोगों का सत्यापन करेगी। यदि जांच में उसका झूठ पकड़ा गया तो क्वारंटीन करने के साथ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *