देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में छात्र संघ सम्मेलन के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पहली बार छात्र संघ चुनाव के बाद छात्र संघ एवं महासंघ के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
छात्रसंघ सम्मेलन कार्यक्रम 22 सितम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेगें। इसका प्रमुख विषय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा होगा। यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसके अन्य विषयों में ज्ञानकुम्भ, पुस्तकदान एवं नशामुक्ति अभियान को भी शामिल किया जाएगा।