देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिवालय में तैनात छह संयुक्त सचिवों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आरके तोमर से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति लेकर शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास कार्मिक एवं सतर्कता, वन एवं पर्यावरण, अल्पसंख्यक कल्याण बने रहेंगे। श्याम सिंह से शहरी विकास विभाग हटाकर उन्हें पर्यटन विभाग अतिरिक्त दिया है। उनके पास कार्मिक एवं सतर्कता विभाग बना रहेगा। सुनील सिंह से सचिवालय प्रशासन लेकर सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। उनके पास ग्राम्य विकास व पुनर्गठन विभाग बना रहेगा। बाध्य प्रतीक्षा नंदन सिंह को सचिवालय प्रशासन व खनन, बाध्य प्रतीक्षा महिमा को कृषि, बाध्य प्रतीक्षा सुरेंद्र सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।