देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तरांचल क्रि केट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूसीए एसबीपीएस (इंटर डिस्ट्रिक्ट) स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए देहरादून जनपद रेड टीम के खिलाड़ी घोषित किए गए। एसोसिएशन सचिव चंद्रकांत आर्य ने बताया कि इंटर सिटी डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। टीम में असहर खान (कप्तान), गोविंद पंवार (उप कप्तान), युवराज प्रताप सिंह, अभ्यूदय भटनागर, अमन साहु, प्रिंस, कन्हैया भट्ट, कार्तिक भट्ट, दीपक नेगी, दिव्यांशु नौटियाल, जाय डोगरा, समीर चमलवान, गुरुप्रीत सिंह, आशीष चौहान, अमित चौहान शामिल है। इसके अलावा सचिन यादव, प्रियांशु पंवार, आदित्य चक्रवर्ती, आशुतोष देवराडी व यश शुक्ला को सुरक्षित खिलाड़ी में शामिल किया गया। टीम में मुख्य कोच तरुण कुमार व सहायक कोच विपिन तोमर होंगे।