चिन्मय डिग्री कॉलेज में दूसरे दिन भी तालाबंदी, उग्र छात्रों ने तोड़ डाले गमले

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। चिन्मय डिग्री कॉलेज में बीएससी के सांध्यकालीन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त फैकल्टी, लाइब्रेरी और लैब की सुविधा को लेकर छात्र छात्राओं का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा।
छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी करने के साथ ही यहां रखे गमले तोड़ डाले। वादे के मुताबिक मैनेजमेंट के किसी भी अधिकारी के वार्ता के लिए न पहुंचने से छात्र छात्राएं नाराज दिखे। उन्होंने प्राचार्य सहित फैकल्टी और स्टाफ को कैंपस के बाहर ही रोक दिया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा की अगुवाई में मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो हाईवे पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में अनमेश, रौनक, कनिका, ऋषिता, पूजा, अंजली, आशिफता, सक्षम, अस्तित्व, अवनीश, सुमित, कुनाल, उमेश, मलिका, सिम्मी, कोमल, सिप्रा, श्रुति, नेहा, शिवा, दिविक, सुमित, गौतम, हिमांशु, धर्मेश, अनित, राहुल आदि शामिल थे।
चिन्मय डिग्री कॉलेज में लगातार दूसरे दिन तालाबंदी की वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही। इस बाबत प्राचार्य डॉ. आलोक जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांगे जायज है। उनका निराकरण होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *