देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने बीती देर रात चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 750 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी बस्ती, भंडारी बाग, चक्की टोला और निरंजनपुर आदि स्थानों पर नशा तस्कर स्मैक व चरस आदि का अवैध कारोबार फैला रहे हैं। शुक्रवार देर रात पुलिस और एंटी ड्रग्स टीम ने निरंजनपुर चक्की टोला में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जाकिर निवासी गांव सरखड़ी खेत थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भिजवा दिया गया है। नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी , वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मुकेश भट्ट, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, नीरज घिल्डियाल और कांस्टेबल दिनेश राणा शामिल रहे।