चण्डी घाट से हटाए गए लक्कड़ बस्ती वासियों ने की फिर से बसाए जाने की मांग

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। चण्डी घाट स्थित लक्कड बस्ती से हटाए बस्तीवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की। बस्तीवासियों के समर्थन में पहुंचे राज्यसभा सांसद राजबब्बर के प्रतिनिधि एडवाकेट अरविन्द शर्मा, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, पार्षद राजीव भार्गव, अमन गर्ग, शुभम अग्रवाल, रजत जैन, मनोज गोस्वामी आदि ने बस्तीवासियों का समर्थन करते हुए पुनः बसाए जाने की मांग की। सांसद प्रतिनिधि एडवाकेट अरविन्द शर्मा ने कहा कि महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बस्ती वासियों को उजाड़ा जाना सरासर गलत है। कांग्रेस शासनकाल में अर्द्धकुंभ मेले के दौरान बस्तीवासियों को हटाया नहीं गया था।
मात्र राजनैतिक लाभ लेने के चक्कर में बस्तीवासियों से झूठे वादे भाजपा के जनप्रतिनिधि करते हैं। चुनाव समाप्त होने पर बस्तियों को उजाड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठण्ड में ही झोंपड़ियों में रह रहे लोगों को हटा दिया गया। यह तर्कसंगत नहीं है। लक्कड बस्ती निवासियों की वैकल्पिक व्यवस्था को तुरंत लागू किया जाए। जिससे महिलाएं बच्चों को परेशानी ना झेलनी पड़े। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को नहीं मिल रहा है। महाकुंभ मेले के नाम पर प्रशासन की यह कार्रवाई उचित नहीं है। बुजुर्ग महिलाएं बच्चे कड़कती ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे हैं। डेढ़ सौ परिवार बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षो से रह रहे लोगों को उचित स्थान उपलब्ध कराने में भाजपा के जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हो रहे हैं।
झोपड़ी डालकर अपने परिवारों का गुजर बसर कर रहे लोगों को परेशान किया जा रहा है। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व मुरली मनोहर ने कहा कि उजाड़ने से पहले बसाने की प्रक्रिया को लागू कराना चाहिए था। डेढ़ सौ परिवारों को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। महिलाएं बच्चे परेशान हैं। यह कार्रवाई सरासर गलत है। पार्षद राजीव भार्गव व अमन गर्ग ने कहा कि लक्कड़ बस्ती में रह रहे लोगों के वापस वोटर आईडी, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड आदि तमाम दस्तावेज हैं। इसके बावजूद बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी झोंपड़ियों को बुलडोजर से उजाड़कर उनके साथ अन्याय किया गया। प्रशासन को उजाड़े गए लोगों को अन्यत्र स्थान पर बसाना चाहिए।
बस्तीवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि वे पूर्व में चण्डी देवी के पास पुल के पीछे रहते थे। जहां से वे लक्कड़ बस्ती में रहने आ गए थे। अब सभी को लक्कड़ बस्ती से भी हटा दिया गया है। बस्तीवासियों ने मांग की है कि उन्हें वापस पुल के पीछे बसाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राहुल चैधरी, मनोज गोस्वामी, अनिल, अनिता गोस्वामी, रामबाबू, अन्नू शर्मा, सुन्दर मनवाल, सुरेंद्र कुमार के अलावा रामू, विक्की, गंगाशरण, राम अरोड़ा, नरेश, अर्श साहनी, सोनू, अमोल, समीर, राजा, रेखा देवी, उत्तम मेहता, सूरज, विद्या देवी, मधु देवी, सूरज कुमार, राज, ज्योति, उत्तम मेहता, निर्मला देवी आदि सहित सैकड़ों बस्तीवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *