देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा दुख निवारण, नेहरू कॉलोनी के द्वारा 84 श्रद्धालुओं का जत्था अरदास के पश्चात बोले सो निहाल के जय कारों के साथ दो बसों द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
गुरुद्वारा दुखनिवारण नेहरू कॉलोनी से रवाना हुई यात्रा के बारे में गुरुद्वारा के महासचिव रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से जत्था तमिलनाडु एक्सप्रेस चेन्नई पहुंचेगा जहां से रामेश्वर, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक माठ्ठ , कन्याकुमारी के मंदिर, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर आदि के दर्शनों के पश्चात 14 फरवरी को दिल्ली से जनशताब्दी द्वारा देहरादून पहुंचेगा। यात्रा में जाने वाले गुरुद्वारा के महासचिव रणजीत सिंह, जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, जतिंदर कौर, सुमन शर्मा, लक्ष्मी देवी, जसवंत सिंह, अमरजीत सिंह, सौंधी, सुखविंदर कौर, ललिता गांधी, प्रेम टोडी, कुलदीप कौर, कंचन वर्मा आदि शामिल है।