देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की प्रबन्धक कमेटी ने करनपुर के जरूरत मंदों के 200 परिवारों को राशन वितरित किया ताकि उनका चुल्हा जलता रहे।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों का कामकाज ठप होने के कारण परिवारों को भोजन के लाले पड़ने लगे हैं जिसको देखते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने सहयोग हेतु हाथ बढ़ाते हुए उनको राशन जिसमें आटा ,चावल, दाल, आलू , प्याज , नमक, मिर्च , हल्दी , चाय पत्ती, चीनी आदि शामिल है, प्रदान किए हैं। जिसमें हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार एवं गुरबक्श सिंह राजन का विशेष योगदान रहा। करनपुर गुरुद्वारे के महासचिव गुरविंदर पाल सिंह सेठी ने गुरुद्वारा कमेटी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, गुरबक्श सिंह राजन, देवेंद्र सिंह मान, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, सेवा सिंह मठारू, सतनाम सिंह, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम को दिया सामान
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की प्रबंधक कमेटी ने लॉक डाउन के चलते तिलक रोड स्थित श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम को जरूरी सामान प्रदान किया।
आश्रम में श्रद्धालुओं का लाक डाउन होने के कारण आना-जाना कम होने के कारण वहां रह रही महिलाओं एवं बच्चों के लिए भोजन के संकट गहराने के कारण गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने जरूरी सामान , 2 बोरी आटा, 5 किलो रिफाइंड, 5 किलो सिर्फ, 24 टिकी साबुन , 3 सेवलोन की बोतल आदि प्रदान कर सहयोग प्रदान किया जिसके लिए सदस्यों ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरबक्श सिंह राजन, चरणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, सतनाम सिंह, गजेंद्र सिंह, सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे।