देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन की प्रबंध समिति के चुनाव में राकेश ओबराय को प्रधान चुना गया। सोमवार को राजा रोड स्थित गीता भवन मंदिर में समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव में राकेश ओबराय को प्रबंध समिति के प्रधान बनाए गए। इसके अलावा राजीव बेरी व अंबरीष ओबरॉय उप प्रधान, विपिन नागलिया व गुलान खुराना सचिव, अश्वनी गर्ग कोषाध्यक्ष, यशवंत दत्ता प्रचार मंत्री, योगेश सपरा मंत्री, अश्वनी गुप्ता सह मंत्री और राजू पुरी प्रबंधक बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रधान राकेश ओबराय को बद्री केदार समिति के सदस्य चुने जाने पर शुभकामनाएं दी।