देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर दोस्त एक्सप्रेस नाम से बस सेवा शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने उक्त मार्ग पर बस सेवा शुरू की है। इसके तहत 20 मिनी बसें चलाई जाएंगी। मंगलवार को मसूरी विधायक गणोश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर बस को रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि बीरपुर पुल के टूटने के बाद से परेड ग्राउंड-गढ़ी कैंट-संतला देवी मार्ग पर बस सेवा प्रभावित हो गयी थी। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में उक्त मार्ग पर करीब 20 बसें चलेंगी। इससे 10 से अधिक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 13 सीट वाली मिनी बस गढ़ी कैंट से बीरपुर वैली पुल होते हुए विलासपुर काड़ली, जैंतनवाला व संतला देवी जाएगी। विदित हो कि बस सेवा न होने से जैंतनवाला, घंघोड़ा, चांदमारी, पुरोहितवाला, हल्दूवाला, विलासपुर काड़ली, हरियावाला खुर्द, संतला देवी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द पाण्डे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, देवेन्द्र पाल सिंह, मीनू क्षेत्री, संध्या थापा, भूपेन्द्र कठैत, नन्दनी शर्मा, चुन्नी लाल, विष्णु प्रसाद, वंदना बिष्ट, नीतू सिंह, बेला गुप्ता, प्रभा शाह, सिकन्दर सिंह व प्रेम पंवार मौजूद थे।