गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तरकाशी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक सेमवाल व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मौजूदगी में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने विश्व प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री व गंगोत्री यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अप्रैल में शुरू होने वाली यात्रा को लेकर निर्देश दिए गए कि यात्रा पड़ावों पर सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा लें।
सड़क से जुड़े विभागों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रा आरंभ होने से पहले सड़कों को गड्डा मुक्त व डामरीकरण कार्य कर लें। कहा कि पर्याप्त क्रेश बेरियर, साइनबोर्ड, पैराफिट आदि लगाना भी सुनिश्चित करें। बीआरओ को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संकरे स्थानों पर मानक के अनुरूप चौड़ीकरण, एनएच को सडक़ मार्ग पर मलबा हटाने व स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान मुख्य यात्रा पड़ाव पर सभी जीवनरक्षक दवाइयां, आक्सीजन, आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा। जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल व बिजली विभाग को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। जानकीचट्टी में घोड़ा पड़ाव की व्यवस्था दुरुस्त करने व लीद का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, ओसी बीआरओ अवनीश शर्मा, उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सैनी, सीएमओ डा.डीपी जोशी, डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान, जिला पंचायत सदस्य गाजणा प्रदीप भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *