गंगा कयाक फेस्टिवल के 8वें संस्करण का उद्घाटन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे गंगा कयाक फेस्टिवल के आठवें संस्करण का उद्घाटन देवप्रयाग में स्थानीय विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया। आयोजन में भारत रूस ऑस्ट्रेलिया और नेपाल आदि देशों के 45। पुरुष तथा 6 महिला एथलीट द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
पहले दिन मेल स्प्रिंट प्रो स्पर्धा में नेपाल भारत के अयोध्या प्रसाद पहले, नेपाल के मन बहादुर कंडेल दूसरे तथा भारत के ऋषि राणा तीसरे स्थान पर रहे। महिला स्प्रिंट प्रो में ऑस्ट्रेलिया की एलिजाबेथ हीथ पहले, रूस की एकैटरीना दूसरे और रूस की ही अन्ना तीसरे स्थान पर रही। गंगा के बहती धारा के साथ आयोजित हुई इन स्पर्धाओं में प्रतिभागियों का उत्साह और रोमांच अपने पूरे उत्कर्ष पर देखने को मिला। जिसका स्थानीय जनता एवं दर्शकों ने दिल खोलकर लुत्फ उठाया।


सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा की जा रही इस पहल से। राज्य में कयाकिंग की गतिविधियों का विश्वभर में प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *