देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार सुबह एक सूमों के गहरी खाई में गिर जाने से महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा एक टाटा सूमों संख्या यूके10 टीए0032 क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ जा रहा था। बताया जाता है कि हाईवे पर चिन्यालीसौड़ के पास नगुन गाड़ में सूमो खाई में गिरी। और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसा आज सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर हुआ। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। स्थानीय लोगों ने खाई से शवों को बाहर निकाला। मृतको की पहचान चालक महावीर जगूड़ी उम्र 34 पुत्र जगदीश प्रसाद जगूड़ी निवासी कंडिसौड़ए ज्योति प्रसाद उम्र 60 वर्ष और उनकी पत्नी राजपति देवी उम्र 45 वर्ष निवासी कंडिसौड़ के रूप में हुई है। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।