खाई में गिरी पर्यटको की कार, पांच की मौत

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पर्यटको की कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह घटना देर रात देहरादून में कालसी.चकराता मोटर मार्ग पर चामड़ खील के पास की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकराता घूमने जा रहे हरियाणा के पर्यटकों की कार कालसी से पांच किमी आगे चामड़खील नामक जगह पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी रविवार तड़के उस समय लगी जब कुछ लोगों ने कार को खाई में गिरा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके से मिले दस्तावेजों से मृतकों की पहचान विरेंद्र सिंह (34) पुत्र रामकिशन निवासी अमरदीप कलोनी सहारनपुर, गौरव त्यागी (35) पुत्र जगपाल त्यागी निवासी गोविन्द बिहार सहारनपुर, दीपक तोमर (34) कालूराम तोमर निवासी नानकपुरम सहारनपुर, शक्ति उर्फ बिट्टू (31), रामपाल निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर और सचिन कुमार (30) पुत्र राकेश पाल निवासी बडेसा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक तोमर सहारनपुर में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर था। अन्य सभी कार सवार मृतक एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी थे।

हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *