देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अखिल भारतीय (महिला) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) टीम प्रतिभाग करेगी। इसके लिए गर्ल्स ओपन का चयन ट्रायल 13 व 14 जून को आर्यन क्रिकेट एकेडमी में लिया जाएगा। ट्रायल के बाद सीएयू की महिला क्रि केट टीम का चयन किया जाएगा। एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल में आने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ तीन साल पुराना जन्म प्रमाण पत्र, सत्यापित प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व दो फोटो लाना अनिवार्य है।