देहरादून। यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सभी क्रिकेट एसोसिएशनों की संयुक्त बैठक करवाने की मांग की है। शनिवार को यूनाईटेड क्रि केट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष संजय रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उत्तराखंड को क्रिकेट की मान्यता प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को क्रिकेट की मान्यता मिलने से राज्य के युवाओं को रणजी ट्राफी आदि में खेलने के अवसर प्राप्त होंगे तथा राज्य के अधिक से अधिक युवा क्रि केट से जुड सकेंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने इस सम्बंध में राज्य की सभी क्रि केट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित किये जाने की भी अपेक्षा की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव संजय गुसाईं एवं कोषाध्यक्ष रोहित चौहान भी उपस्थित थे।