कोरोना वायरस: DM ने उप जिलाधिकारियो को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

क्वारेन्टाईन किये गये परिवारों एवं व्यक्तियों के साथ सामुदायिक निगरानी में रखे गये क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियो को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्वारेन्टाईन किये गये परिवारों एवं व्यक्तियों के साथ ही सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance ) में रखे गये क्षेत्रों के समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत  Secondary Contacts को भी टेªस करने के साथ ही प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए ऐसे क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराने तथा इस कार्य हेतु पुलिस से सामांजस्य बनाते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने  इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के अनुसार तैनात किये गये उप जिलाधिकारियों को इन्सिडेंट कमाण्डर की तर्ज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी निंयत्रण हेतु कार्य करते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा चूंकि वर्तमान समय में रबी की फसल कटाई का सीजन चल रहा है को दृष्टिगत रखते हुए काश्तकारों/किसानों को समुचित सहायता उपलब्ध करायें तथा काश्तकारों को मण्डी में आगमन हेतु आवश्यक पास निर्गत करने के भी निर्देश दिये।
25 राहत शिविर में 581 व्यक्ति को ठहराया गया
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में राज्य के अन्य जनपद एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी व्यक्ति जो लाॅकडाउन से पूर्व अपने गृह जनपद एवं राज्य में नही जा पानेे के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत 25 राहत शिविर ( Relief Camps ) में 581 व्यक्ति को ठहराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं ( Counsellor ) द्वारा राहत शिविर में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग प्रदान की गयी।
213 कार्मिकों को प्रशिक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 213 कार्मिकों को उप पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर निगम पे्रक्षागृह में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें पंचायती राज के 40, कृषि विभाग के 22, उद्यान विभाग के 40, विद्युत विभाग के 40, बाल विकास के 06 तथा शिक्षा विभाग के 65 कार्मिक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *