पिथौरागढ़/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद पुलिस के कार्यों में सहायता किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के विभिन्न संगठनों /छात्रों / सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में कुल 18 विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रुप में नामित किया गया है । जिनके द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु नगर पिथौरागढ़ के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों/ गलियों /बैंको / पोस्ट ऑफिसों में जाकर सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये जाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं मास्क/ ग्लब्ज का इस्तेमाल करने हेतु लोगों को जागरुक करते हुए लॉकडाउन का पालन किये जाने हेतु भी अवगत कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नगर पिथौरागढ़ में बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने-जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जा रही है । विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) द्वारा पुलिस के कार्यों में भी मदद की जा रही है।