देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 3 व्यक्तियों के सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये थे ये सभी जमाती हैं, इस प्रकार जनपद में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14 हो गयी है। पूर्व में 2 सैम्पल नेगिटिव तथा आज 5 अप्रैल को 2 सैम्पल नेगिटिव होने के फलस्वरूप जनपद में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 है। कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर कुल 26904 व्यक्तियों को माॅनिटर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि होम क्वारेंटाइन में रखे गये ऐसे संदिग्ध 17 व्यक्ति जो स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयास के बावजूद सहयोग नही कर रहे हैं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानें को निर्देशित किया गया है। 6 अप्रैल से भगत सिंह कालोनी व कारगीग्रान्ट में निवासरत मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 5 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance ) का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के समस्त जनमानस से सहयोग करने की अपील की गयी है।
मोबाईल वैन द्वारा सब्जी, फल आदि का विक्रय 6 अप्रैल को
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न चयनित स्थानोंयथा दीपनगर, डालनवाला, गुरूद्वारा रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, डिफेंस कालोनी, चन्दननगर, जाखन, लाडपुर तथा अधाईवाला आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के द्वारा 06 अपै्रल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह01 बजे तक सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी, फल आदि का विक्रय किया जायेगा।