जन जागरूकता को अब तक नहीं उठाया कोई कदम, क्षेत्र में बैनर तक नहीं, जनता में रोष व्याप्त
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विश्व व्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार तमाम तरह की कोशिशों में जुटी हुई है, लेकिन छावनी परिषद, गढ़ी कैंट ने फिलहाल खुद को इस कवायद से फिलहाल दूर किया गया है। कोरोना वायरस मामलें में विभागीय कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छावनी परिषद द्वारा अन्य कवायद तो दूर, जन जागरूकता को क्षेत्र में बैनर तक नही लगाया है। इससे तो यही लगता है कि छावनी परिषद प्रशासन या तो कोरोना वायरस को हल्के में ले रहा है या फिर सरकारी आदेशों से स्वयं को ऊपर मानकर चल रहा है।
विश्व व्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जन जागरूकता को हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस बाबत तमाम तरह के आदेश समय-समय पर जारी भी किये जा रहे है, लेकिन छावनी परिषद, गढ़ी कैंट प्रशासन फिलहाल इन आदेशों से स्वयं को ऊपर मानकर चल रहा है। विभागीय कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में कोरोना वायरस से जन जागरूकता को लेकर अन्य कवायद तो दूर की बात, क्षेेत्र में जागरूकता रूपी बैनर तक नहीं लगवाये गये है। क्षेत्र में राज्यपाल व सीएम आवास होने के बावजूद इस दिशा में परिषद की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कवायद को अब तक नही शुरू किया गया, जिससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है। छावनी परिषद की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को लेकर क्षेत्र की जनता में अधिकारियों को लेकर रोष व्याप्त है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि आवासीय क्षेत्रों में तो दूर, परिषद की ओर से पार्क व सड़क किनारे बैठने को बनायी गयी बैंचो में अब तक किसी प्रकार के सेनेटाइजर छिड़काव तक नहीं किया गया है। इससे तो ऐसा लगता है कि जब कोई अनहोनी होगी, उसके बाद ही छावनी परिषद के अधिकारी जागेगे।
आखिर कहां है उपाध्यक्ष, पार्षद व समाज सेवक
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों के बीच छावनी परिषद गढ़ी कैंट के उपाध्यक्ष, पार्षद व समाज सेवकों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि हर मामलें मंे आगे रहने वाले यह जन प्रतिनिधि मौजूदा समय में कहा पर है, किसी को कुछ पता नहीं है, जबकि मौजूदा समय में इन्हे जन जागरूकता को लेकर आगे रहना चाहिए था।
कैंट युवा समिति ने दिया ज्ञापन
कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनमानस के बचाव को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग को लेकर कैंट युवा समिति के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र गुरूंग व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप ने छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है।