देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में 6 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को मिले कोरोना संक्रमितों में पांच जमाती नैनीताल और एक हरिद्वार जिले में हैं। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है।
निजामुद्दीन प्रकरण के बाद जमातियों की खोजबीन और स्वास्थ्य प्रशिक्षण के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा यकायक ऊपर चढ़ गया है। उत्तराखंड में भी ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से आई सैंपल जांच रिपोर्ट में छह और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें नैनीताल से पांच और हरिद्वार जनपद के रुड़की से एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रुड़की के पनियाला गांव का 25 वर्षीय युवक 31 मार्च को राजस्थान के अलवर से लौटा था। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर उसे सिविल अस्पताल रुड़की में आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। सैंपल जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके परिजनों को भी लेने गई है।
जबकि नैनीताल के पांच मरीजों में चार युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। इन सभी को मिलाकर प्रदेश में कुल 22 लोग संक्रमित हैं। शुक्रवार को छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से पांच मरीज देहरादून के हैं, जबकि एक ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर का। यह सभी लोग तब्लीगी जमात से वापस लौटे हैं। वहीं, अब हरिद्वार में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।