देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस का असर अब राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर भी पड़ने लगा है। इसी के चलते उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ 18 मार्च को आहूत विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
विदित हो कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 मार्च 2020 को प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार की विफलता के तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ देहरादून में होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसको तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशं पर 18 मार्च को राज्य सरकार की तीन साल की विफलता पर आयोजित कांग्रेस कमेटी का कार्यक्रम कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तेजी से यह वायरस पूरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है और महामारी का रूप ले चुका है ऐसे समय में जब पूरे विश्वमें आपातकाल जैसी स्थिति हो चुकी है तब ऐहतिहात के तौर पर हमें भी एक जिम्मेदार दल होने के नाते अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।