रुद्रप्रयाग/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का डीएम मंगेश घिल्डियाल और एसपी नवनीत सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, पैदल मार्ग पर पेयजल लाइन, स्टैंड पोस्ट, नल की टोंटियों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान उन्होंने डीडीएमए के अधिशासी अभियंता को गौरीकुंड में कार्यरत मजदूरों व यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौरीकुंड में 24 शौचालय और गौरीकुंड से भीमबली के मध्य प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर कम्पोस्ट पिट बनाए जाएं। यात्रा मार्ग के निचले हिस्से में बिखरी कूड़े की सफाई कर गौरीकुंड भेजने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को 20 फरवरी से डीडीआरएफ के 44 व 26 अन्य जवानों को यात्रा मार्ग में तैनात करने के निर्देश दिए। ईई जलसंस्थान को घोड़े- खच्चरों के लिए लगभग 400 मीटर की दूरी पर पानी की चरी बनाने को कहा। जिला पंचायत व नगरपालिका गुप्तकाशी को हिदायत दी है कि किसी भी दशा में गौरीकंड में घोड़े-खच्चरों की गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। सीएमओ को समस्त मेडिकल रिलीफ पोस्ट की मरम्मत करवाने के के निर्देश दिए। गौरी मंदिर गौरीकुंड से आगे तप्त कुंड के समीप चल रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान भी मौजूद थे।