सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए किसानों ने लिया है ऋण
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संकट को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान हेतु 3 माह की समयावधि बढ़ा दी गई है। प्रदेश में इस तरह के लगभग तीन लाख 50 हजार किसान हैं जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है।