पुत्र समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी के पुत्र ने ही रची थी कांड की साजिश
रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कारोबारी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस पूरे कांड की साजिश कारोबारी के पुत्र ने ही रची थी। पुलिस ने पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सिविल लाइंस कोतवाली में गोली मामले की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर कारोबारी की हत्या करने का प्रयास किया गया। गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने टीम का गठन एसपी देहात और सीओ के नेतृत्व में किया। पुलिस ने कई लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की। इसी क्रम में कारोबारी के पुत्र विपिन से गहनता से पूछताछ की गई तो विपिन ने बताया कि वह अपने पिता का इकलौता पुत्र है लेकिन उसके पिता चाचा सुखबीर सिंह व उसके परिवार के साथ रहते हैं और पिता के पास काफी संपत्ति है। जिसमें वेंकट हॉल, दुकानें और खेती की जमीन शामिल है। विपिन का कहना है कि इससे सलाना लाखों की आमदनी होती है जिसमें से वह उसे खर्चे तक के लिए पैसे नही देते और उसके बच्चों को भी अपने साथ नही रखते।
पूछताछ में विपिन ने बताया कि उसने रिश्तेदारों की माध्यम से कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह नही माने तो उसके मामा के लड़के मनोज व उसके दोस्त गुरविंदर राठी ने अपने पिता को जान से मरवाने की सलाह विपिन को दी। विपिन ने दस लाख रुपये में गुरविंदर के दोस्त प्रमोद जाट और शहजाद को पिता की हत्या की सुपारी दी। मामले की योजना को लेकर आपस में बात भी व्हाट्सएप के माध्यम से की ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। प्रमोद जाट और शहजाद ने 28 जनवरी की शाम को आदर्शनगर में घटना को अंजाम दे दिया। लेकिन किस्मत से कारोबारी की जान तो बच गयी पर वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस आरोप में विपिन पुत्र रामपाल निवासी आदर्शनगर, शहजाद पुत्र कामिल निवासी मछरी थाना दौराला, मनोज पुत्र दीपचंद निवासी मछरी थाना दौराला को गिरफ्रतार किया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। तीन आरोपी छोटा निवासी सिसौली मुजफ्रफरनगर, गुरविंदर राठी पुत्र ऋषि पाल निवासी मचेरी थाना जनपद दौराला मेरठ, मनोज पुत्र दीपचंद निवासी दौराला मेरठ अभी फरार हैं।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह व उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, हैड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, कांस्टेबल सचिन विनोद चपराना, विनोद प्रवीण, रामवीर, लाइक, महिपाल, रविन्द्र खत्री, सुरेश रमोला, अशोक कुमार, नितिन, जाकिर, नीरज शामिल रहे।