रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस के चलते कई देशों के साथ ही हिंदुस्तान में भी इस महामारी ने जोर पकड़ लिया है।लाॅकडाउन के कारण रोजमर्रा का मजदूर तबका बेरोजगार हो गया है तथा उनके घरों में खाने-पीने की वस्तुओं की कमी हो गई है।ऐसे में सरकार जहां जनता के हित के लिए कार्य कर रही है,वहीं अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोग तथा जनप्रतिनिधि भी आम गरीब जनता को राहत देने के लिए आगे आ रहे हैं।उन्हें आवश्यक सामान वितरित किया जा रहा है तथा राशन की किट आदि बांटी जा रही है। वर्तमान समय में पूरे देश मैं लॉकडाउन चालू है तथा जो मजदूर तबका है वह इस मंदी के कारण अधिक प्रभावित हो रहा है। उनके घरों में खाने की वस्तुएं कम पड़ रही है,जिनकी परेशानी को देखते हुए सरकार तथा अनेक समृद्ध लोगों ने उनकी सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं। कांवड़ सेवादल अनाज मंडी की ओर से भी 51000 का ड्राफ्ट रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंपा गया है। कांवड़ सेवादल के प्रयासों की सराहना करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि उनका प्रयास है कि लाॅकडाउन में कोई भी परिवार भूखा ना रहे तथा ऐसे जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर उन तक सहायता सामग्री पहुंचाई जाए। इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, मुकेश गर्ग, नरेंद्र सिंघल तथा संजय अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।