कांग्रेस में प्रत्याशी का टोटा : भाजपा

देहरादून। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी का टोटा है।कांग्रेस में मची अन्तर कलह और हार के डर से पाॅचों सीटों पर उहापोह की स्थिति बनी हुई हैं। कोई भी आश्वस्त नही है, कि अमुक सीट पर लड़ कर अपनी साख बचा भी पायेगें या नहीं।
पत्रकारो से वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कहा कि कांगे्रस की उठापटक की स्थिति इतनी भयावह हैं। कि सभी नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लगे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह की बात उनके नेता व विधायक नहीं मान रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गुट एक दिशा मे है, तो अध्यक्ष प्रीतम सिह का गुट अलग राह पकडे है। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमत्रंी हरीश रावत का नाम पैनल से गायब होना यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नही चल रहा। श्री हरीश रावत लगातार हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डाॅव्म् रमेश पोखरियाल निशंक से बचते नजर आ रहे हैं। उनका डर और घबराहट उनके वकतव्यों से साफ झलक रहा हैं।
उन्होंने कहा कि टिहरी सीट से अन्तर कलह के चलते खुद को असहज महसूस करते हुए प्रीतम सिह चुनाव लड़ने से बच रहे हैं। वही पौडी़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के पास पास उम्मीदवार के अभाव में उठापटक को देखते हुए बाहरी नौसिखिया प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाने के लिये बेवस हैं। उनका साफ कहना था कि कांग्रेस नेताओं की बगावत से कांगे्रस की मुशकिलें और बढ़़ने वाली हैं इसके भी स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *