रुद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति ने कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर टीम को रवाना किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी ने खिलाड़ियों का मार्ग दर्शन करते हुये कहा कि कराटे के लिये साहस और जज्बा दोनों की जरुरत है खेलों से जहां मानसिक और शरीरिक विकास होता है वही युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढने का मौका भी मिलता है।
वही जानकारी देते हुए कराटे कोच कृष्ण कुमार ने बताया कि कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही है जिसमें उत्तराखण्ड समेत कई राज्यो के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है खिलाड़ियों में अमीषा डोगरा, हाशिम मियां, रजत सिंह, करन जीत सिंह, पवन कुमार, सिद्धार्थ कोश्यारी समेत अनेको खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर स्वागत कर रवाना किया।
इस मौके पर दिव्य देवभूमि कल्याण समिति के सुदेश जौहरी, अमन सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, नासिर हुसैन, विजय बीरबल, मुकेश रस्तोगी, नितेश ठाकुर, पंकज दास गुप्ता समेत अनेकों लोग मौजूद थे।