कमेटी के सामने विधायक चैंपियन और कर्णवाल की 8 को पेशी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भाजपा की तीन सदस्यीय जांच समिति के सामने आठ मई को पेश होंगे। दोनों को कमेटी की तरफ से सूचना भेजी जा रही है। समिति संयोजक व प्रदेश महामंत्री खजान दास ने विधायकों को बुलाए जाने की पुष्टि की है।
अनुशासन तोड़ने के आरोप में हरिद्वार जिले के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल भाजपा की तीन सदस्यीय जांच समिति के सामने आठ मई को पेश होंगे। जांच समिति इन आरोपों के संबंध में दोनों विधायकों से बारी.बारी पूछताछ करेगी। समिति के संयोजक व प्रदेश महामंत्री खजान दास ने विधायकों को बुलाए जाने की पुष्टि की है। उनके मुताबिकए प्रदेश कार्यालय को सूचित कर दिया गया है कि वो दोनों विधायकों को आठ मई को प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होने के संबंध में सूचना भेज दें।
विदित हो कि पार्टी ने दोनों का पक्ष सुनने के लिए राजपुर रोड के विधायक खजान दास की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। टीम के तीनों सदस्यों इस दौरान विभिन्न प्रदेशों में लोकसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। टीम के तीनों सदस्य आठ मई को विधायकों का पक्ष सुनेंगे। जांच टीम के सदस्य वन टू वन कर विधायकों का पक्ष सुनेंगे और इसके बाद भाजपा हरिद्वार के वरिष्ठ नेताओं से भी विवाद के बारे में जानकारी जुटाएंगे। विधायकों से पूछताछ कैमरे के सामने होगीए ताकि भविष्य में कोई विधायक अपनी बात से पलटे नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *