नई दिल्ली। देश में जीवन बीमा क्षेत्र की की उत्कृष्ट संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट आफिसर की रिक्तियां निकाली हैं। दिल्ली स्थित उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी 1130 ऐसी रिक्तियां हैं। यहां जारी बयान के अनुसार एलआईसी में अपरेंटिस डेवलपमेंट आफिसर का पद करियर में आगे बढ़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। जो युवा विपणन के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह अनूठा अवसर प्रदान करता है।