हल्द्वानी। उमुविवि परीक्षाएं एक जून से शुरू होंगी। परीक्षाएं 27 जून तक चलेगी। इसके लिए राज्य के 60 केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। इस बार 55 हजार 878 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। विवि ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। सोमवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि इस परीक्षा में 48 हजार 493 विद्यार्थी नये तथा 7 हजार 195 बैक पेपर वाले व 190 विद्यार्थी सुधार परीक्षा के शामिल हैं। इस बार 33 परीक्षा केंद्र कुमाऊं व 27 केंद्र गढ़वाल मण्डल में बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचायी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए भी पूरी तैयारी की गयी है। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर आठ सचल दलों का गठन किया गया है, जबकि विवि स्तर से भी सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। प्रो. पंत ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।