देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में कोरोना के 4 मामलें सामने आने के बाद अब राज्य में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 33 हो गई है। इनमें हरिद्वार और हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित के दो-दो मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे। जबकि हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हरिद्वार व हल्द्वानी से कोरोना पॉजिटिव के दो-दो मामले पाए गए। संक्रमित चारों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया गया। इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटीन किया जाएगा।