देहरादून। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे शिक्षक जो गम्भीर रूप से बीमार हैं अथवा उनके पारिवार के सदस्य गम्भीर रूप से बीमार हैंे एवं तलाकशुदा/विधवा हैं, ऐसे अध्यापिकाओं के स्थानान्तरणों की सूची यथाशीघ्र तैयार की जाय। साथ ही उनके द्वारा वांछित स्थानों पर स्थानान्तरण हेतु कार्यवाही की जाये, राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की जाॅंच एक कैम्प लगाकर सक्षम अधिकारी/डाॅक्टरों द्वारा करायी जाये। इसका उद्देश्य स्थानान्तरण प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता लाना है।
शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 21.11.2016 के अनुक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुए स्थानान्तरणों को भी निरस्त किये जाने हेतु, तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में सचिव, विद्यालयी शिक्षा, उपसचिव विद्यालयी शिक्षा, एवं अपर निदेशक माध्यमिक/प्रारम्भिक शिक्षा, कुमाऊं मण्डल नैनीताल उपस्थित थे।