देहरादून। विधानसभा में मीडिया को दिए गए खाने के पैकेट में कॉक्रोच पाए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जांच बिठा दी है। दरअसल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भोजनावकाश के दौरान मीडिया को वितरित खाने के पैकेटों में से एक मीडिया कर्मी को मिले पैकेट में सब्जी में कॉक्रोच पाया गया। आक्रोशित पत्रकार सब्जी की कटोरी लेकर विस अध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्हें दिखाया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र को तलब कर मामले की जांच करने को कहा और समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया। बता दें कि विधानसभा को यह पैकेट बंद खाना दून के एक मशहूर प्रतिष्ठान से सप्लाई होता है।