देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग की और से जारी 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के तीन नये मामले सामने आये हैं। इन नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के 91 मामले हो गये हैं। इन तीन मामलों में से 2 उधमसिंह नगर जनपद एवं 1 मामला नैनीताल जनपद में सामने आया हैं। इससे पूर्व 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 6 मामलों की पुष्टि की गयी थी, जिनमे से 4 देहरादून में एवं 2 मामले उधमसिंह नगर में सामने आये थे।