प्रदेश अध्यक्ष ने हल्द्वानी स्थित आवास पर फहराया पार्टी ध्वज
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड भाजपा ने पार्टी का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया। भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हल्द्वानी स्थित आवास पर पार्टी ध्वज फहराया।
भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने फहराया पार्टी ध्वज
भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी ध्वज फहराया। इस अवसर पर विधायक श्री मुकेश कोली, प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री कोस्तुभा नंद जोशी, सह मीडिया प्रभारी श्री मनबीर चौहान व सोशल मीडिया सह मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा भी उपस्थित थे।