देहरादून। उत्तराखंड में बिजली की नई दरों का ऐलान बजट सत्र के बीच कर दिया गया है। यह दरें एक अप्रैल से प्रदेशभर में सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर लागू हो जाएंगी।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2018-19 के लिए बुधवार को नई बिजली दरों पर मुहर लगा दी है। इसमें आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कोई दर नहीं बढ़ी है। यह शुल्क 3.20 पैसे प्रति यूनिट ही रखा गया है। 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने पर प्रति यूनिट तीन पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि कॉमर्शियल कनेक्शन में 14 पैसे प्रति यूनिट घटे हैं। हालांकि फिक्स चार्ज हर महीने 10 से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है। बुधवार को विघुत नियामक आयोग अध्यक्ष सुभाष कुमार ने नई बिजली दरों का ऐलान किया। बिजली दरों में न्यूनतम कोई इजाफा नहीं हुआ है।अधिकतम तीन पैसे का इजाफा किया गया है। व्यवसायिक कनेक्शन में प्रति यूनिट बिजली 14 पैसे सस्ती हुई है।
नई दरों के बाद घरेलू बिजली की दरों में औसत तीन पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है। 100 यूनिट पर पहले की तरह तीन रुपए बीस पैसे पर बिजली मिलेगी। वहीं 101 से 200 तक 3.45 रुपए प्रति यूनिट पर बिजली मिलेगी। पहले यह कीमत 3. 48 रुपए थी। 201 से 300 तक 4. 05 रुपए में बिजली मिलेगी। पहले यह कीमत 4.02 रुपए थी। 301 से 400 यूनिट खपत पर 4.21 रुपए में बिजली मिलेगी। पहले यह कीमत 4.25 रुपए थी। वहीं 401 यूनिट से ऊपर बिजली की खपत पर 4.21 रुपए पर बिजली मिलेगी।