देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 16 मार्च को देवभूमि पहुंच रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी न केवल रैली को सम्बोधित करेंगे, अपितु उनका शहीदों के परिजनों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। उधर राहुल गांधी की रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य बनाते हुए कांग्रेसी पूरे ताकत के साथ जुटे हुए है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी आगामी 16 मार्च को देवभूमि पहुंच रहे है, इस दौरान वह देहरादून के परेड मैदान में आयोजित होने वाली रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के अलावा राहुल गांधी का शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। शहीद परिजनों से मुलाकात कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रैली के बाद शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राहुल गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ एएसआई मोहनलाल रतूड़ी, कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। उधर राहुल गांधी की रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य बनाते हुए कांग्रेसी पूरे ताकत के साथ जुटे हुए है। महानगर कांग्रेस के ऊपर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों की सीमावर्ती सीटों से भी लोग रैली में पहुंचेंगे।