देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज, अब तक कोरोना के 6 मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 88 हो गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग की और से जारी 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 6 मामलों के आने की पुष्टि करते हुए बताया गया हैं कि इनमे 4 मामले देहरादून जनपद व 2 मामले उधमसिंह नगर जनपद में सामने आये हैं। नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संख्या बढ़कर 88 हो गयी हैं। बुलेटिन में यह भी बताया गया हैं कि अब तक 51 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना के 36 एक्टिव केस हैं।