देहरादून। उत्तराखंड के 10 शिक्षकों को नवोदय क्रांति राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सरकारी स्कूलों में नवाचारों का प्रयोग करते हुए शिक्षा देने की नई विधि के प्रयोग को लेकर शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने नवोदय क्रांति परिवार की ओर से कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया। नवोदय क्रांति अभियान के नेशनल मोटिवेटर संजय शर्मा वत्स ने बताया कि कुरुक्षेत्र में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के राप्रावि कांडा कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल की प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नैथानी, राप्रावि बेडपुर रुड़की के संजय शर्मा वत्स, राप्रावि भौरी रुड़की के प्रधानाध्यापक ललित कुमार, राप्रावि भगतोवाली की प्रधानाध्यापक विनिता स्टेनले, राप्रावि नंबर चार ब्लॉक-बहादराबाद के सहायक अध्यापक दारा सिंह यादव, राप्रावि भौरी रुड़की की सहायक अध्यापक संतोष कुमारी, राप्रावि बेडपुर की सहायक अध्यापक सुमन, राप्रावि रहमतपुर के सहायक अध्यापक अनुभव गुप्ता, राप्रावि रतनपुर हरिद्वार के सहायक अध्यापक संदीप कुमार, राप्रा वि सलेमपुर के सहायक अध्यापक रोहिताश कुमार के नाम शामिल हैं।