देहरादून। ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर राज्य सरकार व शिक्षक संगठनों के बीच चल रही नूरा-कुश्ती में शिक्षक संगठनो को सफलता हासिल हुई है। राज्य सरकार ने शिक्षक संगठनों के दबाब के आगे झुकते हुए जाड़ों की छुट्टियों में होने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम को टालने का निर्णय लिया है।
शिक्षको के जाड़ों की छुट्टियों में ट्रेनिंग प्रोग्राम मामलें में एससीईआरटी के अपर निदेशक ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर उक्त आदेश को जारी किया। विदित हो कि प्रा. और मा. शिक्षकों को दस दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेना आवश्यक किया गया था, जिसके तहत ट्रेनिग प्रोग्राम पहले 3 से 13 जनवरी तक जाड़ों की छुट्टी में प्रस्तावित था, लेकिन शिक्षक संगठनों की ओर से इसका जोरदार ढंग से विरोध किया गया। शिक्षक संगठनो के विरोध के आगे राज्य सरकार को झुकना पड़ा और उनको जाड़ों की छुट्टियों में ट्रेनिंग प्रोग्राम को टालने का निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा।