देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देशभर के नागरिकों को कोविड 19 कोरोना महामारी की जांच हेतू निशुल्क टेस्ट सुविधा उपलब्ध कराए जाने के समबन्ध मे,केंद्र सरकार को दिए गए निर्देशों का स्वागत किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ती कोरोना महामारी के पीड़ितो की बढ़ती संख्या की गंभीरता को देखते हुए राज्य में तत्काल बड़ी संख्या में कोरोना जांच लैब खोले जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सरकार से कहा है कि वह सरकारी प्रचार माध्यमों के माध्यम से बड़े पैमाने पर उन सरकारी व गैर सरकारी कोरोना जांच केन्द्रो की जनता मे प्रचार करने की राय दी है, जिससे लोग जल्दी से जल्दी कोरोना की जांच करा सकें व तमाम लोगों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में कोरोना जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बहुत कम है ।ऐसी स्थिति में इसमें जल्दी जितनी जल्दी की जा सके इनकी जल्दी व्यवस्था होनी चाहिए।
श्री प्रीतम सिंह व अन्य पार्टी नेताओ महासचिव संगठन विजय सारस्वत, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट,विक्रम नेगी और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने इस बीच राज्य सरकार से किसानों के हित में रवि की तैयार फसल को काटने के लिए कोई उचित मोहलत और वक्त तय किए जाने की भी मांग की है जिससे निकट भविष्य में राज्य व देश को खाद्यान्नों के भारी संकट से ना गुजरना पड़े और किसानों को भी भोजन के लाले ना पड़ जाए।