देहरादून। उत्तराखंड में पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में एक और दो जुलाई को भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं दो जुलाई तक चारधामों में तेज बारिश के साथ हवाएं चलने की बात भी मौसम विभाग की ओर से कही गयी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने एक और दो जुलाई को राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जुलाई को पूरे राज्य, खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ व चम्पावत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात कही है। हालांकि अन्य जनपदों में बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह 2 जुलाई को पूरे प्रदेश खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी गढ़वाल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है। इस दौरान पर्वतीय मार्गों पर वाहन से जाने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।