देहरादून। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने देहरादून के श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। एमसीआई की सचिव डॉ. रीना नैय्यर ने देश भर के ऐसे 69 मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी की है जिन्हें एमबीबीएस पाठय़क्रम का पढ़ाई कराने का अधिकार नहीं है। श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज पर दो सत्रों यानी 2017-18 और 2018-19 के सत्रों में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। एमसीआई के आदेश में कहा गया है एमसीआई के संज्ञान में आया है कि देशभर के कुछ मेडिकल कॉलेज छात्रों का एमबीबीएस पाठय़क्रम में प्रवेश का लालच दे रहे हैं और उनसे प्रवेश के लिए कैपिटेशन फीस भी ले रहे हैं। रीना नैय्यर मे कहा है कि छात्रों को बरगलाने वाले ऐसे मेडिकल कॉलेजों से छात्रों को सावधान रहना होगा। उनका कहना है कि कॉमन काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश की वैध माना जाएगा। बता दें कि प्रदेश में इस समय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश चल रहा है।