देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम को लेकर किया जा रहा इंतजार खत्म होने जा रहा हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर तिथि तय कर दी गयी हैं। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल आगामी 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। बताया जाता हैं कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय उक्त तिथि को सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।