देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार, 15 अगस्त को प्रातः 08ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास एवं प्रातः 09 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री प्रातः 09ः25 बजे सचिवालय स्थित नवनिर्मित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार का शुभारम्भ करेंगे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र प्रातः 09.45 से 11ः00 बजे तक परेड ग्राउण्ड, देहरादून में स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण एवं जनता को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर जनपद चमोली के सुभई भविष्य बद्री मंदिर में अपराह्न 12ः25 बजे पूजा अर्चना करने के बाद गमशाली, चमोली में अपराह्न 01ः10 से 02ः25 बजे तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।