इन्हें सौंपी गई डोईवाला स्थित मुख्यमंत्री क्षेत्रीय कार्यालय में जन समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी 

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर डोईवाला में स्थापित मुख्यमंत्री क्षेत्रीय कार्यालय में जन समस्याओं के निराकरण के लिये प्रति सप्ताह सोमवार से शनिवार तक विभिन्न दिवसों के लिये अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है।
इस सम्बन्ध में अपर सचिव सुरेश जोशी ने बताया है कि डोईवाला स्थित मुख्यमंत्री क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद वीरेन्द्र सिंह बिष्ट मो0 न0 9634640129 जन समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित रहेंगे। जबकि, मंगलवार को विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार मो0 न0 9412968494, बुधवार को विशेष कार्याधिकारी गोपाल सिंह रावत मो0 न0 9412348214, गुरूवार को अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड शमशेर सिंह सत्याल मो0 न0 9568998189, शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी जे0सी0 खुल्बे तथा जन सम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी मो0 न0 9456117007 तथा शनिवार को विशेष कार्याधिकारी उर्बादत्त भट्ट मो0 न0 9634164446, कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिये स्थापित इस कार्यालय के कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह सजवाण होंगे जिनका मो0 न0 8449445800 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *