देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। एक जवान पौड़ी का है और दूसरा जवान रुद्रप्रयाग जिले का है। उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है।
रुद्रप्रयाग जनपद का तिनसोली गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों संग हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जा रहा है। दूसरा शहीद जवान अमित अण्थवाल पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के कोला गांव का है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ईश्वर से की शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।