हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में आकांक्षी जनपद हरिद्वार के अंतर्गत विभिन्न पैरामीटर्स की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आकांक्षी जनपद के इंडिकेटर्स में प्रगति लाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें तथा समस्त कार्यों को ससमय पूर्णं करने का लक्ष्य लेकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को जनपद में असिंचित कृषि भूमि को सिंचित करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना प्रस्तुत करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली सड़कों को प्रत्येक दशा में माह मार्च तक पूर्णं करने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर, सीएमओं डाॅ0 सरोज नैथानी, डीएसटीओ हरिद्वार श्री पूरण सिंह तोमर, मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार श्री वी.के. यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।